जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज कहा है कि विपक्ष का काम केवल नकारात्मक बातें करना सही नहीं है। परनामी ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष को प्रदेश का विकास नजर नहीं आ रहा है। केवल नकारात्मक बातें कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है। उन्होंने ब्यावर में रसोई गैस सिलेंडर हादसे की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्यावर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मिली और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने प्रभावित परिवारों की सुध भी नहीं ली। सचिन पायलट और अशोक गहलोत को भी जाने का वक्त नहीं मिला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस को आरोप लगाने से पहले यह भी बताना चाहिए था कि यह ऋण किसके शासनकाल में दिया गया था। उन्होंने शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से निकाले गए एक परिपत्र के जवाब में कहा कि शिक्षकों के तबादले तय नीति के तहत ही होंगे।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today