नई दिल्ली। नोएडा जाने के अभिशाप को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को नोएडा जाएंगे और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मजेंटा लाइन मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।सीएम ऑफिस ने योगी के संभावित नोएडा दौरे की पुष्टि की है. दरअसल 25 दिसंबर को नोएडा में मेट्रो की मैजेंटा लाइन का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। ज़ाहिर तौर पर सूबे में पीएम की मौजूदगी के मौके पर योगी आदित्यनाथ का रहना ज़रूरी है। दरअसल ये अन्धविश्वास है कि जो भी मुख्यमंत्री रहते नोएडा गया वो उस कुर्सी पर दोबारा नहीं बैठा। आखिरी बार मायावती नोएडा गईं थीं और 2012 में उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। योगी से पहले अखिलेश यादव लगातार पांच साल यूपी के मुख्यमंत्री रहे लेकिन एक बार भी वो नोएडा नहीं गए।इससे पहले मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह भी उत्तर प्रदेश के सीएम रहे लेकिन कभी नोएडा जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।amzn_assoc_ad_type ="responsive_search_widget"; amzn_assoc_tracking_id ="politico24x7-21"; amzn_assoc_marketplace ="amazon"; amzn_assoc_region ="IN"; amzn_assoc_pl
letest news , politics , politico24x7.com , best news today