नई दिल्ली। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुये आज आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व वाली सरकार में घोटालेबाज मौज कर रहे हैं और सरकार के पारदर्शिता के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार में खुली लूट मची हुई है और भारत बड़े भ्रष्टाचारी देशों की सूची में शामिल है। पार्टी ने एक अखबार की खबर भी पोस्ट की है जिसमें एक सर्वेक्षण के हवाले कहा गया है कि 180 देशों की सूची में 2017 में भारत की रैंकिंग दो पायदान नीचे खिसकी है और हम 81वें स्थान पर आ गये हैं। पार्टी ने मोदी से सवाल किया कि भ्रष्टाचार को लेकर उनकी नींद कब खुलेगी। पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं का जिक्र करते हुए कहा है कि देश में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में प्रचार के लिए घोटालों के आरोपी रेड्डी बंधुओं की मदद ले रही है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी के आशीर्वाद से भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार में सत्ता का आनंद ले रहे हैं। कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला किया और कहा
letest news , politics , politico24x7.com , best news today