नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव अविनाश पाण्डेय ने आज कहा कि पार्टी राज्यों के विधानसभा चुनाव प्राय सामूहिक नेतृत्व में ही लड़ती है और राजस्थान इसका अपवाद नहीं होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडेय ने “भाषा” को बताया, ''यदि कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो पार्टी सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ती रही है। चुनाव जीतने के बाद ही विधायक नेतृत्व को चुनते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान (विधानसभा चुनाव) में भी इसका पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट भी मौजूद थे। इसके साथ ही पांडेय ने यह स्पष्ट किया कि इस बैठक मंल राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।राजस्थान विधानसभा चुनाव इसी साल निर्धारित हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल के साथ आज हुई बैठक में राजस्थान में हाल में पार्टी द्वारा अलवर एवं अजमेर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को कांग्रेस द्वारा ज
letest news , politics , politico24x7.com , best news today