"स्वच्छता की ओर जयपुर - "राखी शुक्ला {रेडियो जॉकी } के साथ " [caption id="attachment_8945" align="alignright" width="378"] RJ Rakhi shukhla with Jaipur Mayor -manoj bhardwaaj[/caption] टीवी और रेडियो कार्यक्रमों की प्रस्तुतकर्ता और एफएम रेडियो जॉकी राखी शुक्ला को जयपुर नगर निगम की ओर से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया- शहर की जानी-मानी एंकर , टीवी और रेडियो कार्यक्रमों की प्रस्तुतकर्ता और एफएम रेडियो जॉकी राखी शुक्ला को जयपुर नगर निगम की ओर से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है. आज जयपुर नगर निगम मुख्यालय में महापौर मनोज भारद्वाज ने राखी शुक्ला को इस आशय का नियुक्ति पत्र भेंट किया. गौरतलब है कि राखी शुक्ला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभिन्न चैनलों में सक्रिय होने के अलावा विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़ी हुई हैं. उनका स्वयं का अपना संगठन रक्षा जीवन सोसायटी “रोटी बैंक” के नाम से निर्धन बच्चों को खाना मुहैया कराने का काम करता है. जयपुर नगर निगम की ओर से स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किए जाने के बाद
letest news , politics , politico24x7.com , best news today