अजमेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोगों का दुख दर्द बांटने वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि राजपूत समाज की अस्मिता पर कोई आंच नहीं आने दी जायेगी। वसुंधरा राजे ने आज लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान अजमेर शहर के दक्षिण क्षेत्र स्थित टोरंटों समारोह स्थल पर सर्वसमाज के लोगों से जनसंवाद में उनसे मिलने पहुंचे राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वह राजपूत समाज की बेटी है। वह समाज की अस्मिता को आंच नहीं आने देगी। संवाद के दौरान प्रतिनिधिमंडल विवादित पद्मावत फिल्म को लेकर श्रीमती राजे से मिले थे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में ही विकास संभव है और भाजपा ही लोगों के दुखदर्द को बांट सकती है। इस दौरान मुख्यमंत्री से कोली समाज, भसधी, सिख, वैश्य समाज के लोगों ने भी संवाद किया। इस मौके राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के समूह ने भी मुख्यमंत्री से अपनी लंबित मांगों के सिलसिले में मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today