Kishanpol - Youth leader Pawan Dev freed child laborers from Kishanpol constituency - Child watch group and Kotwali police station combined - जयपुर | बाल -श्रम मुक्त जयपुर कार्यक्रम के अंतर्गत " चाईल्ड वाच ग्रुप " जयपुर द्वारा बाल- श्रमिको को कोतवाली थाने क्षेत्र अजमेरी गेट नमक मंडी से 4 नाबालिक बाल श्रमिकों मुक्त कराया गया , बाल श्रमिकों से चूड़ी कारखाने में बंधवा मजदूरी कराई जा रही थी , जिस पर चाईल्ड वाच ग्रुप जयपुर से बसंत हरियाणा व् किशनपोल विधानसभा से युवा नेता पवन देव व् कोतवाली थाने की टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुयें दबिश दी , कारखाने में कुल 9 बच्चे काम कर रहे थे जिनमे चार बच्चे 6 से 12 वर्ष के पायें गयें जो की मूल रूप से बिहार जिले थे | पुलिस प्रशासन ने जप्त माल सहित कारखाने के मालिक के खिलाफ़ केस दर्ज कर , बाल श्रमिको को सरकारी नियमों के अनुसार संस्था में रहने की उचित व्यवस्था कर दी | बसंत हरियाणा ने कहा - चाईल्ड राईट वॉच ग्रूप के प्रमुख बसंत हरियाणा ने कहा की जयपुर शहर में बड़ी संख्या में चूड़ी कारखाने अवैध रूप से चल रहे है जिन में बाल श्रमिको से अवैध रूप से
letest news , politics , politico24x7.com , best news today