जयपुर। अार्ट संस्थान कार्टिस्ट की अोर से कार्टिस्ट अॉटोमोबाइल अार्ट फेस्टिवल 2017 की घोषणा गुरुवार को बाईस गोदाम स्थित होटल में की है। 12 से 16 अप्रैल तक अायोजित होने जा रहे फेस्टिवल में कई तरह की चर्चाअों को भी शामिल किया जाएगा। इस चर्चे में शामिल होने कई दिग्गज पब्लिक अार्ट अौर स्ट्रीट अार्ट के अार्टिस्ट अाएंगे, जो .इम्पोर्टेंस अॉफ स्ट्रीट अार्ट इन द सोसाइटी. जैसे मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। अार्टिस्ट हिम्मत शाह, उल्लास हैदूर, शुन्नाल लिगाड़े, पूर्णिंमा सुकुमार, खूशबू भारती पैनल डिस्कशन में हिमांशु जांगिड के साथ संबोधित करेंगे। हुनर का प्रदर्शन करने के लिए अामंत्रित किया कार्टिंस्ट के फाउंडर हिमांशु जांगिड ने बताया कि राजस्थान अौर खास कर जयपुर की धरोहर के लिए पुराने जामने में राजा-महाराजों ने दुनिया भर की विषय प्रसिद्ध कंपनी अौर अार्टिंस्ट को गुलाबी नगरी में अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए अामंत्रित किया था। जिन्होंने जयपुर की दीवारों व मीनारें खूबसूरती से सजाई। अाज भी वे कलाकृतियों को दुनिया मॉडर्न अार्ट के तौर पर संजो कर रखा जाता है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today