झुंझुनू। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पोलितब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का दौर अब खत्म होने वाला है। करात ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि गुजरात चुनाव में जिस तरह से परिणाम सामने आए है उससे साफ हो गया है कि उसके खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में यह भाजपा को पीछे लाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमजोरी का फायदा भाजपा को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में आगामी फरवरी में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है जहां पर माकपा की सीधी टक्कर भाजपा से होगी। इसके परिणाम देश को नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा की कांग्रेस से टक्कर थी भाजपा वहीं पर जीती है। अब जिन राज्यों में वामपंथी पार्टियां और क्षेत्रीय पार्टियां है। वहां पर भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी जनवादी आंदोलन को मजबूत करने के लिए धरती तैयार की जा रही है। हर वर्ग भाजपा सरकार से दुखी है जिसके लिए प्रदेश में जनवादी आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस अवसर पर किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड अमराराम ने कहा कि किसान अपनी मांगों को ल
letest news , politics , politico24x7.com , best news today