ख़ास रिपोर्ट - लाल फीताशाही का मायाजाल सीबीआई - भाजपा फण्ड ,राफेल और बुलेट प्रूफ जैकेट डील के त्रिकोणीय पेंच में फसी - भाजपा सीबीआई कार्यवाहक निदेशक नागेश्वर राव का दागी इतिहास & जूनियर अधिकारी होने के बावजूद उनको नियुक्त किया जाना मोदी सरकार पर स्वालिया निशान - आखिर क्यों यदि आलोक वर्मा को न हटाया जाता तो राफेल घोटाले के साथ साथ एक और घोटाले बुलेट प्रूफ जैकेट 639 करोड़ का खुलासा सीबीआई जाँच में निकल आता और इस आग की तपिश फिर से कई नए नामों को झुलगा देती -जिसके लिए भाजपा तैयार नहीं नागेश्वर राव का दागी इतिहास - सीबीआई कार्यवाहक निदेशक नागेश्वर राव का दागी इतिहास और जूनियर अधिकारी होने के बावजूद उनको नियुक्त किया जाना मोदी सरकार की खोटी नियत और भ्रष्टों का साथ साबित करता है यह नागेश्वर राव का एनुअल प्रॉपर्टी रिटर्न है जो गृह मंत्रालय में जमा किया गया था , इसके अनुसार एक प्रॉपर्टी आंध्र प्रदेश में नागेश्वर राव की पत्नी के नाम से होना बताया गया है ,जो उनकी पत्नी और साले के जॉइंट नाम पर है ,इसके लिए 25 लाख रूपये एक कंपनी एंजेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड से ऋण लेना बताया गया है। इस
letest news , politics , politico24x7.com , best news today