भोपाल। माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर का विरोध करने वाले छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी ने अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया है। छात्र उग्र विरोध प्रदर्शन कर दो प्रोफेसर को हटाने की मांग कर रहे थे। यूनिवर्सिटी ने अनुशासनहीनता के आरोप में छात्र-छात्राओं को निष्कासित कर दिया है। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय ने एडजंक्ट प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग करने वाले 23 विद्यार्थियों को प्रशासन ने निष्कासित कर दिया है। इसमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं। वहीं आपको बता दें कि मामले को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर छात्रों का निष्कासन रद्द करने की मांग की है। प्रशासन का कहना है कि विवि की गतिविधियां काफी प्रभावित हुई थीं। इसके चलते एमपी नगर थाने में दस विद्यार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी कर ये बात कही कि कुलपति दीपक तिवारी की अनुपस्थिति में विद्यार्थियों ने एमसीयू में काफी उपद्रव किया था। वहीं, एडजंक्ट प्रोफेसर दिलीप मंडल की सोशल मीडिया पर टिप्पणी लेकर भी जांच
letest news , politics , politico24x7.com , best news today