भाजपा ने किया चुनावी घोषणा पत्र जारी, बेरोजगारों को 5 हजार रुपये भत्ता और 50 लाख नौकरियां देने का वादा - जयपुर । भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसे पार्टी ने राजस्थान गौरव संकल्प नाम दिया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसे जारी करते हुए कहा कि उनकी सरकार बेरोजगारों को 5 हजार रुपए का भत्ता देगी। वहीं, 50 लाख नौकरियां देने का भी वादा किया। राज्य की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, परिणा म 11 दिसंबर को आएंगे। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने 2013 के घोषणा पत्र के 81 प्रतिशत वादों को पूरा किया। 665 बिंदुओं में से 630 पर काम पूरा हुआ या उन पर काम चल रहा है। हमने रोजगार का वादा पूरा किया है। पिछले पांच साल में 2.25 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं। किसान की आय दोगुनी की जाएगी - फसलों की लागत का डेढ़ गुना भाव मिलना सुनिश्चित करने के लिए राज्य में एमएसपी खरीद की प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी और सुदृढ़ बनाया जाएगा। कृषि केन्द्रित 250 करोड़ रुपए का ग्रामीण स्टार्ट-अप फंड स्थापित किया जायेगा- युवाओं के लिए 5 हजार रुपए भत्ता - 21
letest news , politics , politico24x7.com , best news today