BJP - Congress can spoil the math of BSP candidate - Former IAS Umrao Salodia त्रिकोणीय मुकाबलें में जयपुर सीट - बसपा प्रत्याशी के रूप में उमराव सालोदिया ने भरा नामांकन जयपुर | लोकसभा चुनाव 2019 धीरे - धीरे अपनी चरम सीमा की और बढ़ रहा है लगभग अब सभी नेताओं ने अपनी - अपनी सियासी बिसात बिछा चुके है जयपुर शहर सीट से भाजपा ने अपने पूर्व सांसद रामचरण बोहरा को फिर मैदान में उतारा है जिन के नाम पर पार्टी में पहले ही विरोध था लेकिन भाजपा ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है तो कांग्रेस ने पहली बार वैश्य प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को मैदान में उतारा है जो की कांग्रेस के भितरघात की शिकार हो चुकी है वही तीसरे फ्रंट बसपा ने पूर्व IAS अधिकारी - उमराव सालोदिया को मैदान में उतारा है जमीनी हकीकत की बात करे तो अब मुकाबला त्रिकोणीय होता नज़र आ रहा है | कौन है उमराव सालोदिया - उमराव सालोदिया पूर्व सीनियर IAS ऑफिसर रह चुके है वह तब सुर्खियों में आये थे जब वसुंधरा राजे सरकार में उन्हें नियमों के विरुद्ध जा कर उनकी जगह अन्य को मुख्य सचिव बनाया था तब इस ईमानदार छवि के IAS ऑफिसर ने भार तीय प्रशासनिक सेवा से व
letest news , politics , politico24x7.com , best news today