भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना .......... जयपुर | मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी की ड्रीम योजना - भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में भारी अनियमितायें सामने आ रही है या यह कहे की एक बड़े घोटाले की और साफ़ इशारा है , आज राजस्थान की राजनीती के गलियारों में भारी हलचल देखने को मिल रही है ,केसे राज्य के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल आज धड़ले से बीना जांच के स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम पर इलाज कर रहे है गौरतलब है एक समय था जब राज्य के हॉस्पिटल्स ने स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत काम करने से मना कर दिया था ,फिर कैसे आज तक ख़ुशी -ख़ुशी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए फ्री एम्बुलेंस लगाकर गांवों से मरीजो को लाकर अपने महंगे ,बड़े हॉस्पिटल में इलाज किया ,जब की कई केसो में तो मरीज हॉस्पिटल ही नहीं आया फिर भी उसका ऑपरेशन के बिल जारी हो गए आखिर कैसे - आचार संहिता व् चुनाव आते ही इंशोरेंस कंपनी क्यों हाथ खिच रही है - बड़ा सवाल स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत उठने वाले बिलों पर संबधित इंशोरेंस कंपनी अब योजना से अपना हाथ खिच रही है आखिर क्यों , आखिर क्यों इंशोरेंस कंपनी RTI का सही जवाब नहीं देती है , आखिर क्यों रसद
letest news , politics , politico24x7.com , best news today