चित्तौडगढ़। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि इसके बने रहने से निवेशक राज्य में निवेश के लिए आकर्षित होंगे। राजे आज यहां आयोजित संत समागम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हम अपने इतिहास के साथ जुड़े रहकर आपसी सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने कहा कि धर्म के बिना राजनीति अधूरी है और धर्म एवं राजनीति के बीच बने सौहार्द के वातावरण में ही राजस्थान आगे बढ़ेगा। उन्होंने अपनी सरकार के धर्म के प्रति कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने एक सौ करोड़ रुपए के धार्मिक पैनोरमा तैयार करने का कार्य प्रारम्भ किया है वहीं 551 करोड़ रुपए की लागत से 625 मंदिरों के जीर्णोद्धार के कार्य प्रगति पर है। उन्होंने इससे पूर्व दुर्ग पर पिछले नौ दिनों से चल रहे नौ कुण्डीय यज्ञ में राज्य की खुशहाली एवं सौहार्द बने रहने के लिए आहूति दी एवं कालिका माता मंदिर में दर्शन किये। मुख्य संत समागम में प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी, संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, सांसद चंद्रप्रकाश जोशी सहित
letest news , politics , politico24x7.com , best news today