अजमेर। राजस्थान में राजसमंद के सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कहा है कि राज्य में उन्नतीस जनवरी को होने वाले अजमेर एवं अलवर लोकसभा एवं मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में राजपूत समाज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ खड़ा है। राठौड़ रविवार को भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने पिछले दिनों जयपुर में राजपूत एवं रावणा राजपूतों के भाजपा के प्रति विरोध स्वरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि समाज के जिन लोगों ने जयपुर में बैठक की, वें कांग्रेसी मानसिकता के लोग हैं जबकि राजपूत समाज भाजपा के साथ है। उन्होंने बताया कि वे पिछले पांच दिनों से अजमेर जिले में है और राजपूत समाज के बीच भी जा रहे हंै। राजपूत समाज का वोट बैंक परंपरागत तरीके से अस्सी प्रतिशत आज भी भाजपा के साथ है। उन्होंने प्रदेश में अजमेर एवं अलवर लोकसभा तथा मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा भी किया। इस अवसर पर धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत तथा नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जै
letest news , politics , politico24x7.com , best news today