अजमेर। राजस्थान में अजमेर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप के समर्थन में प्रचार के दूसरे दिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र पहुंची।गुर्जर, जाट, रावत मतदाताओं की बाहुलता वाले इस क्षेत्र में जनसंवाद से पूर्व नसीराबाद से वह सबसे पहले सड़क मार्ग से सराधना हाईवे मार्ग राजगढ़ स्थित विख्यात मसाणिया भैरवधाम पहुंची। राजे ने आस्था के इस केंद्र पर भगवान भैरव और मां कालका की पूजा अर्चना करी, दर्शन व आरती की और ढोक लगाकर प्रदेश की खुशहाली के साथ उपचुनाव में भाजपा की जीत की कामना की। उन्होंने मनोकामना स्तंभ पर परिक्रमा भी लगाई। उन्होंने धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के साथ बंद कमरे में मंत्रणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक परिवार के बच्चे के साथ आत्मीयता पूर्ण बातचीत की और उसे दुलार दिया। मुख्यमंत्री यहाँ से पुन: सड़क मार्ग से नसीराबाद पहुंची जहां उन्होंने चुनिंदा गणमान्य लोगों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने मंडल व बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उन्हें भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप लांबा को अच्छे वोटों से जिताने के लिए गुरुमंत्र भी दिय
letest news , politics , politico24x7.com , best news today