जयपुर। राजस्थान सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव एन सी गोयल को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग ने गोयल की नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं। गोयल कल सेवानिवृत हो रहे अशोक जैन का स्थान लेंगे। गोयल ने नियुक्ति के बाद पीटीआई-भाषा से कहा कि मेरी प्राथमिकताओं में जल स्वालम्बन, बिजली परियोजनाओं समेत सरकार की प्रमुख योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करना शामिल है। राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची में सातवें स्थान पर गोयल को इस पद पर नियुक्त किया है। गोयल चार महिने बाद सेवानिवृत हो जायेंगे
letest news , politics , politico24x7.com , best news today