आज जयपुर राजस्थान में आंधी और इंदरगढ़ में नाथ संस्कृति सेवा संस्थान के द्वारा अनाथ बच्चों को उनकी जरूरत का सामान वितरण किया गया , इस मौके पर नाथ संस्कृति सेवा संस्थान की जनरल सेक्रेट्री वरिष्ठ समाजसेवी सरिता योगी जी और भारतीय पंचायत पार्टी के राजस्थान प्रभारी कर्म सिंह सैनी और सह प्रभारी सतवीर यादव उपस्थित रहे | सतवीर यादव - भारतीय पंचायत पार्टी के सह -प्रभारी सतवीर यादव ने कहा की हमारी पार्टी राजस्थान में आगामी चुनावों में सक्रिय रूप से काम कर रही है हमारा लक्ष्य सत्ता की लालसा नहीं अपितु व्यवस्था परिवर्तन है उसी कड़ी में आज दीपावली के पावन पर्व से पूर्व आज समाज के वंचित व् मुख्यधारा से वंचित वर्ग के लिए एक सकारात्मक पहल है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today