जयपुर। राजस्थान सरकार ने 6 लाख कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए बोनस को हरी झंडी दे दी | साथ ही उनके महंगाई भत्ते (डीए) में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। बोनस का यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर उन राज्य कर्मचारियों को मिलेगा जो 4 हजार 800 रुपए ग्रेड-पे और उससे कम में वेतन ले रहे हैं। इस साल 2016-17 में बोनस की गणना 7 हजार रुपये तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी। प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6 हजार 774 रुपये बोनस मिलेगा। इससे राज्य सरकार पर 406 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा। राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि - मुख्यमंत्री राजे ने राज्य कर्मचारियों को बोनस के साथ ही महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2017 से लागू होगी। इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं 3.5 लाख पेंशनर्स लाभान्वित हो
letest news , politics , politico24x7.com , best news today