मानवता को शर्मसार कर देने वाली 15दिन में 7वीं घटना - दलित समाज की 6वर्षीय बच्ची के साथ रेप [caption id="attachment_9676" align="alignright" width="836"] पीड़ित परिवार[/caption] झुंझुनूं | गीगराज वर्मा नारनोलिया ने बताया कि झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा में पिछले15दिनों में मानवता को झकझोरने वाली एक के बाद एक घटनाएं हुई है उदयपुरवाटी के ग्राम जहाज मेंदलित समाज की 6वर्ष की बच्ची के साथ 25वर्षीय दलीप कुमार गुर्जर ने कुकर्म को अंजाम दिया। बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उदयपुरवाटी से सीकर रेफर किया गया जहां उपचार चल रहा है। गीगराज वर्मा नारनोलिया सुरेश खारड़िया प्रदीप कनवा सुरेश मीणा किशोरपुरा श्योदान शुभाष वर्मा सहित लगभग एक दर्जन सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित के घर जाकर परिवार वालो से मिले ।उसके बाद उदयपुरवाटी पुलिस थाने में अधिकारियों से मुलाकात की व परिवार कीसुरक्षा व विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभों की मांग की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today