राजस्थान विधानसभा चुनाव - अधिकतर सर्वे कांग्रेस के पक्ष में छुटपुट घटनाओं को छोड़ ..............शांतिपूर्ण हुए मतदान - जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनावों में कुल राज्यभर से 460 शिकायतें प्राप्त हुई जो भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त व राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तक पहुंची जिसका तत्काल भी निवारण किया गया , शिकायतों में सबसे अधिक मुख्य रूप से 400 के लगभग ईवीएम मशीनों शुरू नहीं होने,वीवीपेट मशीनें खराब होने तथा कहीं पर बिजली की समस्या आने तथा 160 स्थानों पर भाज पा नेताओं द्वारा धमकाने, बूथ कैपचरिंग, हिंसा, डराने धमकाने की शिकायतें आयी जिनका तत्काल निराकरण करने का प्रयास हुए | भाजपा के नेता श्री देवीसिंह भाटी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई ,जिन्होंने कोलायत में 1 से 40 बूथ पर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया | टोंक के सांसद श्री सुखवीर सिंह जोनपुरिया की भी शिकायत दर्ज की गई है एग्जिट पोल - एक नज़र विभिन्न मीडिया सर्व एजेंसियों ने दर्शाए एग्जिट पोल - रिपब्लिक-सी वोटर ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 83-103 सीट मिलना बताया है. जबकि कांग्रेस के खाते में 81 से 101 सीटें बता रहा है. इस एग्जिट पोल म
letest news , politics , politico24x7.com , best news today