लोकसभा आम चुनाव 2019 लोकसभा क्षेत्र जयपुर के 5 और जयपुर ग्रामीण के 3 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस लोकसभा क्षेत्र जयपुर मे 24 और जयपुर ग्रामीण में 8 प्रत्याशी चुनाव में लेंगे हिस्सा जयपुर, 22 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत जयपुर लोकसभा क्षेत्र से 5 और जयपुर ग्रामीण से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये। अब लोकसभा क्षेत्र जयपुर में 24 और जयपुर ग्रामीण मे 8 प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा लेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह यादव ने बताया कि नामांकन वापस लेने के बाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जयपुर और जयपुर ग्रामीण से चुनाव में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों के नाम निम्नानुसार हैः- जयपुर- उमराव सालोदिया (बीएसपी), ज्योति खण्डेलवाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस), राम चरण बोहरा (भारतीय जनता पार्टी), कुलदीप सिंह (सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कम्युनिस्ट)), कैलाश चन्द जगरवाल (आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया), भंवर लाल जोशी (राष्ट्रीय जन सम्भावना पार्टी, आर.एस. मीणा कल्कि (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)), संजय गर्ग (स्वर्ण भारत पार्टी), पी. त्रिलोक तिवाड़ी (राष्ट्रीय समता विकास पार्टी), कम
letest news , politics , politico24x7.com , best news today