प्रधानमंत्री मोदी ने देश को महामारी से बचाने के लियें उठायें बड़े कदम - देश में आज रात्रि 12 बजें से आगामी 21 दिनों के लियें देश लॉकडाउन -
The coming 21 days is very important - modi प्रधानमंत्री मोदी ने देश को कोरोना { covid -19 } महामारी से बचाने के लियें उठायें बड़े कदम - देश में आज रात्रि 12 बजें से आगामी 21 दिन के लियें लॉकडाउन किया | मोदी ने देश को चेताया की आज इस विश्व महामारी से बचने के लियें हमे कड़े कदम उठाने पड़ रहे है आज अन्य विकसित देशो ने इस महामारी से बचने के लियें सकारात्मक कदम उठायें है लेकिन वैसी सफलता नहीं मिल जिसकी उम्मीद थी | कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम प्रयासों के बावजूद इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा है इस विश्व महामारी को रोकने के लियें हमें आज रात 12 बजे से संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉकडाउन कर रहे है हिन्दुस्तान के नागरिको बचाने के लिए आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि इसकी आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी, लेकिन आपके परिवार को बचाना भारत सरकार की, राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़ कर देश वासियों से अपील की है की आप इस वक्त जहाँ है जैसे है वही रहें उन्होंने कहा कि देश मे