बुजुर्गो से लेकर विद्यार्थियों मजदूरों और बेसहारा लोगों की मददगार बनी संस्था इनके जज्बे को सलाम एक कॉल पर पहुंचा रहे हैं मदद-
corona - veshvivik mahamari जयपुर | राजस्थान कोरोना वायरस के संक्रमण काल में राजधानी की सामाजिक संस्था अक्षय रिसर्च &वेलफेयर फाउंडेशन और युवाओं की टीम बुजुर्गों से लेकर विद्यार्थियों, मजदूरों व बेसहारा लोगों की मदद करने को आगे आई हैं यह संस्थाएं भोजन के पैकेट जरुरी दवाई उपलब्ध करा रही हैं एक कॉल पर भोजन समेत अन्य जरूरत का सामान घरों में पहुंचाया जा रहा है। उनका भी ख्याल रखा जा रहा, जो अपने घरों से दूर होकर यहां मजदूरी करने या पढ़ने आए हो। 21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन बुधवार को शहर के सैकड़ों लोगों तक मदद पहुंचाई गई | संस्था से जुड़े सभी वालेंटियर्स अब तक दो हजार से अधिक जरूरतमंदों को पुरी और सब्जी व जरुरी दवाई वितरित कर चुके हैं। संस्था के अध्यक्ष बी एल बैरवा ने बताया कि अक्षय रिसर्च एंड वेलफेयर फाउंडेशन परिवार ने आपसी सहमति से ये निर्णय लिया है कि जब तक जयपुर में लॉक डाउन रहेगा किसी भी आमजन बेसहारा लोगों को परेशान व भूखा नहीं रहने दिया जाएगा इसी लिए रोजाना खाने के पैकेट तैयार करवाकर खाना व जरुरी दवाई वितरण का कार्य किया जाएगा वे और संस्था की पुरी टीम पांच दिन से सेवा कार्य में ज