कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित ने एक इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी अभी मेच्योर नहीं हुए हैं और राजनीति में उन्हें अभी और समय मिलना चाहिए। दरअसल, शीला दीक्षित से यह सवाल पूछा गया था कि कांग्रेस का ग्राफ कई राज्यों में गिर रहा है। यह ऐसे वक्त में हो रहा है जब राहुल आक्रमक रूप से रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में क्या गलत हो रहा है? इसपर शीला दीक्षित ने कहा, ‘आप लोग देख रहे हैं कि राजनीति बदल रही है। अब यह वैसी नहीं रही जैसी कुछ सालों पहले हुआ करती थी। राजनीति की भाषा भी बदल गई है। उदाहरण के लिए पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए जिस तरीके की भाषा का इस्तेमाल किया वैसा पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। ऐसे बदलते वक्त में कांग्रेस अपने आपको ढाल रही है। और कृपया यहां ध्यान रखें कि राहुल अभी भी मेच्योर नहीं हैं। मेच्योर होने वाली उनकी उम्र भी नहीं है। वह अभी चालीस साल के ही तो हैं। राहुल अभी राजनीती को समझ रहे है और अब राजनीती की परिभाषा और रूप बदल रहा है | पहले विकास की बाते होती थी और अब आप देखे की बीजेपी चुनावी प्रचार, रेलीयो में जिस तरह अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है | अब गधो और कसाब
letest news , politics , politico24x7.com , best news today