जयपुर । वेलेंटाइन डे के अवसर पर शिवसेना, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं जमकर विरोध प्रदर्शन किया |इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रेमी युगलों की पिटाई भी कर दी। शहर के कई भागों में आज शिवसैनिकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने विरोध किया । शहर में कई हिस्सों में शिवसैनिकों ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए कानून व्यवस्था को अपने हाथो में लिया और प्रेमी योगलो के साथ मार पिट की । शिवसैनिकों ने रेस्तरां में घुसकर जमकर नारेबाजी की, इसके बाद वहां तोड़फोड़ भी की। शहर के सेंट्रल पार्क ,कनक घाटी , जीटी ,डब्लो पि टी , जैसे प्रसिद जगहों पर इन प्रदर्शनकारियों ने आतंक मचाया |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today