राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के नागपुर से आने वाले अविनाश पांडे को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है और इसी के साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को पार्टी के लीगल सेल का नया प्रमुख बनाया गया है। सोनिया गांधी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांडे के साथ चार नए राष्ट्रीय सचिवों की भी नियुक्ति की है। इसमें विवेक बंसल, मोहम्मद निजामुद्दीन, देवेन्द्र यादव और वरुण कुमार के नाम शामिल हैं। पांडे पूर्व में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ यूपी में सचिव के रुप में काम कर चुके हैं। पूर्व प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत द्वारा गुजरात से हटाए जाने के बाद दिए गए इस्तीफे के चलते यह पद खाली हुआ था। जिसे पार्टी नेतृत्व की ओर से जल्दी से भर दिया गया है। नहीं तो राजस्थान कांग्रेस में इससे अनावश्यक असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। इसी के साथ कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी के लीगल सेल में भी बदलाव करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को इसका नया प्रमुख बनाया कांग्रेस ने इस बार राजस्थान में अपनी सरकार बनाने के लिए हर संभव विकल्प
letest news , politics , politico24x7.com , best news today