जयपुर । राजस्थान में भारी वर्षा के साथ ओले गिरने से रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है और सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है। बिजली गिरने से चार लोगों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि ओलावृष्टि से गेंहू और सरसों की फसल को खासा नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फसलों की खराबी के सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के उत्तरी भाग के साथ-साथ कई जिलों में आज से घना कोहरा छाया रहेगा। आपको बता दें कि मौसम में कल अचानक आए बदलाव के बाद नागौर, झुंझुनू, बिकानेर, चुरु, सीकर तथा अलवर सहित कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वर्षा और तेज हवाओं का अनुमान लगाया है। दिल्ली के तापमान में गिरावट आ सकती है और यह दस डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है। बता दें कि दिल्ली में कल भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। मौसम कार्यालय के अनुसार पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश हो सकती है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में कल
letest news , politics , politico24x7.com , best news today