यूपी चुनाव से आम आदमी को क्या मिला @ चुनाव सागर में अब नेताओ की गोताखोरी और अब वोटो की तलाश अब खत्म हो चुकी है। अन्तिम चरण का चुनाव भी पूर्ण हो चुका है। प्रथम चरण से लेकर अन्तिम चरण तक नेताओ की बौखलाहट साफ नजर आई। अपनी मर्यादाओ को तार तार कर एक दूसरे पर शब्दो के बांण से कटाक्ष करते दिखे। एक दूसरे को नीचा दिखाने और खुद को श्रेष्ठ बताने मे कोई कसर नही रखी गई। शब्दो के इस युध्द मे कौन कौन जी ता कौन हारा इसका पता तो चुनावी परिणाम आने के बाद ही लगेगा। लेकिन हकीकत मे इन नेताओ ने अपनी असभ्यता का परिचय खुल कर दिया है। मगर यह कैसा चुनाव है जिसमे नेता अपनी मर्यादाओ को भूल जाते है। क्यो हम उनके कटाक्ष से भरे शब्दो पर वाह वाही और तालियाँ बजाते है | अखिलेश, राहुल, मायावती, अमित शाह जहाँ तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भी पीछे नही रहे। बल्कि वे इस लाइन मे सबसे आगे है। मोदी जी ने कांग्रेस , सपा और बसपा को कसाब से तुलना करके उसका संन्धि विच्छेद कर दिया। मोदी जी ने स्कैम शब्द का विश्लेषण करके सपा कांग्रेस अखिलेश और मायावती से जोड दिया। स्कैम का पलटवार कुछ इस तरह था। स्कैम
letest news , politics , politico24x7.com , best news today