राजस्थान अब " दलितअत्याचारस्थान " - लॉक डाउन के समय में दलितों अत्याचारों में बढ़ोतरी - प्रशासन की करवाई संदिग्ध
लॉक डाउन की आड़ में दलित अत्याचार चरम पर - जयपुर | यूपी के संभल की ताजा घटना आप को याद होगी की किस प्रकार दलित नेता { पिता - बेटे } की किस प्रकार सभी गांववासियों के सामने गोली मार के हत्या कर दी गई थी अकसर हमारे सामने यूपी की घटना तो सामने आती है लेकिन अब राजस्थान भी दलित .वंचित व् गरीबो पर अधिक हत्याचार हो रहे हैं वैसे वर्तमान समय में दलित हत्याचार के मामलो में राजस्थान प्रथम स्थान पर है राजस्थान के युवा सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार मेघवाल ने कहा - वर्तमान लॉक डाउन के समय में जब लोग अपने घरो में केद है फिर भी दलितों पर अत्याचार सवर्णों द्वारा अधिक हो रही है जैसे - गांव सूरतपुरा, मंडावरी पुलिस थाना, लालसोट (राज. ) प्रकरण दिनांक 15 मई 2020 को सुबह 7 :30 बजे सुरतपुरा डालिया की ढाणी मैं एक दलित परिवार के सदस्यों में गाय के खेतों में घुसने संबंधित विवाद हो गया था जिसके बाद झगड़े में कुछ दलित परिवार के सदस्यों को गंभीर चोट आई वह स्थानीय अस्पताल में अपना इलाज करा रहें थे जब पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस पीडितो के घर जाकर जांच करने के बजायें पीड़ित परिवार के बच्चे म