जयपुर | 13 महीने पहले कांग्रेस की कमान संभालने वाले प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुकवार को अपनी टीम घोषित कर दी| खाचरियावास की जम्बो टीम में 351 लोगो को शामिल किया है | इसमें 48 उपाध्यक्ष ,48 महासचिव ,144सचिव , 109 कार्य कार्यकारिणी सदस्य को शामिल किया है| खाचरियावास ने कहा कि इस टीम में युवाओं को अधिक मौका दिया गया है और आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी युवा शक्ति के माध्यम से पूर्ण बहुमत से सत्ता वापसी करेगी | राजकुमार खिंची -प्रताप सिंह खाचरियावास की जम्बो टीम में शामिल कांग्रेस सचिव खिंची ने बताया की खाचरियावास ने इस जम्बो टीम में उन्हें जयपुर शहर सचिव बनाया है और उन पर जो विश्वास किया है उस के लिए खाचरियावास जी को धन्यवाद | आगामी समय में कांग्रेस को प्रत्येक स्तर पर मजबूत करेगे और आगामी राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस को मजबूती से सत्ता में लायेगे |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today