जयपुर। राजधानी में दो दिन से बदला मौसम शुक्रवार खतरनाक साबित हुआ। इस दौरान जयपुर के आधे हिस्से में ओले गिरे। इससे घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। जानकारी के अनुसार शहर के उत्तरी हिस्से में विद्याधर नगर, मु रलीपुरा, वीकेआई, झोटवाड़ा सहित करीब आधे जयपुर में ओले गिरे और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। हालांकि जयपुर के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण जन जीवन अस्त—व्यस्त हो गया। कई जगह टूटे गाड़ियों के काँच सुबह 11 बजे से मौसम बिगड़ना शुरू हुआ। करीब दो घंटे बाद शहर के चारों और काले बादलों ने डेरा डालना शुरू किया। करीब आधे घंटे में ही शहर के आधे हिस्से में बारिश और ओले गिरे। जिससे कई जगह गाड़ियों के शीशे टूटने की सूचना है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today