महिला दिवस की आप सभी को बहुत - बहुत शुभ कामनाये। बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी द्वारा पेश किए हुए हिंदू कोड बिल के कारण आज भारतीय महिलाये अपने हको की आवाज़ उठाने लगी है । महिला दिवस के रूप में आज महिला इस दिन को सेलिब्रेट कर रही है | भारत वर्ष में महिला ओ की आजादी और अधिकारों के लिए बाबा साहब अबेडकर ने नीवं रखी तो , महि लो की शिक्षा का प्रथम पाठ सावत्री बाई फुले ने उस वक्त रखा जब महिलाओ का शिक्षा से दूर -दूर कोई नाता नहीं था | आज आठ मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जा रहा है। यह अच्छी बात है कि महिलाओ के सम्मान के लिये इस दिन को महिला दिवस के रूप में मनाते है। लेकिन किसी को सम्मान देने के लिये किसी विशेष दिन का होना ही जरूरी है क्यों महिलाओ मे अपार शक्ति और श्रमताये विधमान है। महिलाओ ने विभिन्न श्रेत्रो मे अपने कीर्तिमान स्थापित किये है।अपनी अथक प्रयास, साहस और बुध्दिमत्ता के आधार पर कामयाबी के परचम लहराये है। देश की आजादी मे भी महिलाओ की अहम भूमिका रही है । आज महिलाये खेल के ग्राउण्ड से लेकर देश की सरहद तक, जमीन से लेकर अन्तरिश्र तक महिलाओ की पहँच है। सुनिता विलियम्स और कल्
letest news , politics , politico24x7.com , best news today