डॉ.अनुरागी जो पेशे से तो एक डॉक्टर है लेकिन कुछ खास है जो उन्हें कुछ अलग बनाती है वो है उनका सामाजिक नजरिया , और इसी नजरिये से उन्होंने समाज में फैलीं कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने टेलेंट को नए अंदाज में प्रस्तुत किया है जिससे समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर सके और समाज में एक नए जोश और उमंग भर सके , इस लिए आज वो एक युवा सिंगर के रूप में अपनी खुबसुरत आवाज से सामाजिक स्तर पर फैली कुरीतियों के बंधन को तोड़ एक स्वस्थ समाज के लिए अपनी सिंगिग से समाज को जागरूक कर रहे है | और यह नजरिया उनके द्वारा गाये जाने वाले गानों की लिरिक्स और बोल से साफ झलकता है | डॉ.अनुरागी ने निशानी "एल्वम" का "सैंय्या"जो की ऑनर किलिंग से सम्बंधित है। "जहर" उनका दूसरा एल्वम था। "जहर" का टाइटल ट्रैक ज़िन्दगी की भागदौड़ के बीच खोता परिवार और कुछ महत्वपूर्ण रिश्तो पर आधारित है जिन्हें हम भूलते जा रहे है।इसी वर्ष 15 अगस्त 2016 को वीडियो सॉन्ग "आजादी" और बचपन जैसे गानों से आजकल धूम मचा रखी है। आगरा के सरोजनी नायडू कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर
letest news , politics , politico24x7.com , best news today