नमस्कार मेरा नाम रोहित राज तिहोर है। मेरा जन्म 8 जून 1994 को आजाद भारत मे हुआ है । में स्वभाविक रूप से देश के प्रति सम्मान और गहरी आस्था रखता हूँ ,लेकिन मेरे पास देश भक्ती का सर्टिफिकेट नहीं है । इस लिए वर्तमान समय और स्थिति को देख डर जाता हूँ ,की कोई देश भक्ति का सर्टिफिकेट ना माँग ले | में भी तो इक इंसान हूँ और अपने देश से प्रेम करता हूँ। मै ही नही मेरी नजरों में सभी लोग अपने देश से प्रेम और देश के प्रती आस्था और सम्मान रखते है | लेकिन मेरे पास देशभक्ति का कोई प्रमाण पत्र नही है। अगर किसी संगठन ने पूछ लिया (जैसा कि देश मे हो रहा है) कि देश भक्त हो, तो कैसे मै अपनी देशभक्ति को साबित कर पाऊंगा कि मैं देशभक्त हूँ और देश के प्रति आस्था सम्मान रखता हूँ | में उन लोगो से पूछना चाहता हूँ की आपको देशभक्ति का ठप्पा लगाने का जिम्मा किसने दिया है? और देशभक्ति का प्रमाण पत्र कौन दे रहा है। अगर किसी को जानकारी हो तो मुझे अवश्य अवगत करायें ,आपकी अतिकृपा होगी। मैं देशभक्ति के प्रमाण पत्र की माँग इस लिये कर रहा हूँ कि जिस तरह से इसके लिये जंग छिडी हुई है उसे देखकर यह अहसास होने लगा है कि सभी
letest news , politics , politico24x7.com , best news today