प्रधानमंत्री मोदी कहते है देश में जाति नहीं होगी - देखियें मोदी जी देश में मनुवादी ताकतों ने जाति के आधार पर ही डॉ पायल तडवी की हत्या कर दी -
# डॉ पायल तडवी " मरो नहीं लड़ो - भागो नहीं, मुक़ाबला करो " # रोहित वेमुला के बाद अब # डॉ पायल_तड़वी # जातिवादियों का शिकार [caption id="attachment_9754" align="alignright" width="492"] डॉ पायल तडवी[/caption] महाराष्ट्र | अपने तीन सीनियर डॉ हेमा आहूजा, डॉ भक्ति मेहर, डॉ अंकिता खंडिलवाल के जातिवाद " तानो से परेशां परेशान " डॉ पायल तड़वी " ने मृत्यु को गले लगाया , वह मुंबई स्थित बीवाईएल नायर हॉस्पिटल से गायनेकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी वे महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली थी ,विदित हो कि यह तीनों डॉक्टर अस्पताल के सैकंड ईयर की पीजी छात्रा को उसकी जातिसूचक फब्तियां कसते थे, जिसके चलते 26 वर्षीय महिला डॉक्टर ने मौत को गले लगा लिया । डॉ. पायल ने अपने तीनों सीनियर्स डॉक्टर के खिलाफ पहले अस्पताल प्रबंधन से शिकायत भी की थी, प्रबंधन की ओर से उचित कार्रवाई न होने पर वह काफी निराश थी। पहले तो पुलिस ने इसे जातिवादी केस मानने से इंकार कर दिया , डॉक्टर पायल के आत्महत्या करने के बाद उसके परिजनों ने भी उसकी डेड बॉडी लेने