दिल्ली | देश का भगोड़ा विजय माल्या ने मोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है ,लन्दन में दिए अपने एक बयान में माल्या ने कहा की उसने देश छोड़ने से पूर्व वित् मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी अब इस विषय पर देश की राजनीती में गर्माहट है वित् मंत्री ने किसे झुटा करार दिया है उन्होंने कहा है की माल्या संदन में मात्र उनको यह बोला था की वह बैंकों की लेनदारी पर सेटेलमेंट करना चाहता है जिस पर वितमंत्री ने कहा की आप बैंकों से बात करो | 10दिसंबर को आएगा विजय माल्या पर फ़ेसला - लंदन की एक अदालत भगोड़ा घोषित किया जा चुका विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में 10 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगी।जिसके बाद विजय माल्या को ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है या नहीं। विजय माल्या बुधवार को मामले की सुनवाई के लिए लंदन की अदालत में पेश हुआ था। किंगफिशर एयरलाइन के 62 वर्षीय प्रमुख पिछले साल अप्रैल में जारी प्रत्यर्पण वारंट के बाद से जमानत पर है। उसपर भारत में करीब 9000 करोड़ रूपये के धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोप हैं। वहीं कर्नाटक हाई कोर्ट ने 13 भारतीय बैंकों को माल्या से करीब 1.145 अरब पाउंड (करीब 107.4
letest news , politics , politico24x7.com , best news today