प्रधानमंत्री मोदी की हत्या का दिल्ली पुलिस को मेल - सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट दिल्ली | देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की हत्या की धमकी का एक मेल दिल्ली पुलिस को मिला है सुरक्षा की द्रष्टिकोण से सुरक्षा एजेंसिया अर्लट पर है ,दिल्ली पुलिस की अब की जाँच में सामने आया है की मेल असम राज्य के किसी क्षेत्र से आया है , अब पुलिस ip एड्रेस के आधार पर जल्द ही अपराधियों की धर - पकड़ कर सकती है ,इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री मोदी की ह त्या के मेल सामने आये है | अर्बन नक्सलवाद - हाली ने भीमा -कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान भी पीएम मोदी की हत्या की साजिश का दावा किया गया था जिसके चलते बुद्दिजीवी वर्ग के 5 लोगों को नज़र बंद किया गया था ,जिसके बाद देश में एक अलग ही डिबेट स्टार्ट हुई थी - अर्बन नक्सलवाद तथा देश के कई हिस्सों में पुलिस का विरोध - प्रदर्शन हुआ था , अब असम राज्य से प्रधानमंत्री की हत्या के मेल ने सुरक्षा एजेंसियों अर्लट कर दिया है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today