दिल्ली | आज देश अपनी आजादी की 72 वीं वर्षगाँठ मना रहा है इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधन किया , प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में देश के सभी गंभीर विषयों पर अप्रत्यक्ष रूप से अपने विचार प्रकट करे | प्रधानमंत्री के भाषण की मुख्य बाते - तीन तलाक पर मोदी ने कहा की मुस्लिम महिला ओं के साथ गंभीर अन्यया होता है इस कुप्रथा को ख़त्म करने लिए हमारी सरकार प्रयासरत है कुछ लोग हमारी प्रयास में रोढे दाल रहे है लेकिन हम सकारात्मक रूप से मुस्लिम बहनों को इश्वास दिलाता हों , हम उनके साथ मजबूती से खड़े और उन्हें न्याय दिला के रहेगे | राक्षसी प्रवृत्ति पर प्रहार करने की आवश्यकता है, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को अक्षुण्ण रखने के लिये किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती। महिला अधिकारियों के शॉर्ट कमीशन सर्विस के माध्यम से चयन की आज लालकिले से मैं घोषणा करता हूं। जम्मू-कश्मीर के लिए अटल जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत। मैंने भी कहा है, जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के स
letest news , politics , politico24x7.com , best news today