जयपुर | राजस्थान शासन सचिवालय " कर्मचारी संघ व् देव युवा जाग्रती मंच " के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 29 जुलाई 2019 को रक्तदान शिविर का आयोजन - सचिवालय के कान्फेंस हाल में किया जा रहा है | " वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य है " रक्तदान - करें कहा जाता है की रक्तदान महादान है क्योंकि आप का रक्तदान किसी अन्य व्यक्ति को जीवन दे सकता है जिसे सभी धर्मो - सम्प्रदायों में सबसे बड़ा पुण्य बताया गया है लेकिन आज के दौर में भी कुछ युवा साथी रक्तदान करने से डरते है उनके मन में रक्तदान को लेकर बहुत सी भ्रांतिया है जो की आज के दौर में एक अभिशाप जैसी है | रक्तदान से संबधित विशेष जानकारी - कौन कर सकता है रक्तदान रक्तदान कोई भी कर सकता है। यह बहुत ही सुरक्षित प्रक्रिया है जो कि आसान भी है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी भी नहीं होती है। 16 साल से अधिक और 50 किग्रा से अधिक वजन का व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। दिल के लिए फायदेमंद - रक्तदान को दिल के लिए भी अच्छा माना जाता है। नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को
letest news , politics , politico24x7.com , best news today