दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब भाजपा को उसी के पतरे से हराने का मन बना चुके है जिस में भाजपा ने मास्टर कर रखी है या यु कहे की अब भाजपा के नक़्शे कदम पर कांग्रेस ने मंदिर पॉलिटिक्स चालू कर दी है गौरतलब है की गुजरात चुनाव में राहुल गांधी गुजरात के प्रसिद्ध मंदिरों में धोक लगाने गए थे जिस को लेकर उनके हिन्दू होने को लेकर विरोधियों ने सवाल खड़े किये थे तब एक प्रेस कान्फेंस में कहा गया था की राहुल गांधी "जेनेऊ धारी' हिन्दू है और हाली में राजस्थान दौरे पर गए राहुल गाँधी जयपुर के मंदिर में भी धोक लगाने गए थे और इस मंदिर पॉलिटिक्स में अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है राहुल गांधी 12 दिनों की कैलास मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं। इसके सियासी क्या मायने होगे यह इसका जवाब तो समय या भोले बाबा ही दे सकते है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today