बिहार में मचे राजनीतिक घमासान के बीच नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुन लिया गया है। नीतीश अपने समर्थक विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। गुरूवार को मुख्यमंत्री शाम पांच बजे शपथ लेंगे। उनके साथ भाजपा के कई विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। देश प्रदेश मीडिया सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के साथ निवर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव समेत दर्जन भर मंत्री शपथ लेंगे वहीं भाजपा कोटे से सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार समेत आधा दर्जन मंत्री गुरूवार को शपथ ले सकते हैं। हालांकि केंद्र से भाजपा पर्यवेक्षक जे पी नड्डा के आने के बाद सरकार की तस्वीर साफ होगी लेकिन स्पष्ट है कि गुरूवार को मंत्रिमंडल का आकार छोटा ही रहेगा। सरकार के शक्ति परीक्षण के बाद सरकार का आकार बढ़ सकता है। वैसे ये तस्वीर बिल्कुल साफ है कि नीतीश और भाजपा न्यूनतम साझा कार्यक्रम के साथ सरकार चलाएंगे। इधर, रालोसपा के विधायकों को भी मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री गुरूवार को कितने मंत्रियो
letest news , politics , politico24x7.com , best news today